Custom Robots.txt क्या होता है ?
ये ब्लॉगर के लिए क्यों जरूरी है। आज में आपको बताने वाला हूँ कि किस तरह से आप Robots.txt को अपने ब्लॉगर के एकाउंट में इस्तेमाल कर सकते है।
Custom robots.txt क्या होता है ?
दोस्तो Robots.Txt एक फ़ाइल है। जिसको गूगल के ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग में जोड़ने का प्रणाली (System) बनाया है। इसकी मदद से आप गूगल के Search Engine से अपनी कोई भी गोपनीय बाते छुपा सकते है। जो की आप किसी को नही बताना चाहते हो। दोस्तो ये ब्लॉगर ब्लॉग के हर Page में होता है। और दोस्तो इसका इस्तेमाल करने का एक फायदा है। आप इसको Add करने के बाद किसी भी Search Engine जैसे कि : Yahoo, Bing, Yandex, Google आदि से अपनी से बातें छुपा सकते हो।
जब कोई भी व्यक्ति हमारे ब्लॉगर वेबसाइट से जुड़ी इंटरनेट पर कुछ भी खोज (Search) करता है, और फिर जब वो व्यक्ति हमारे वेबसाइट पर आता है। तो जो Robots.txt है वो हमारे मुताबिक फैसला करता है कि उस व्यक्ति को क्या क्या इस ब्लॉग वेबसाइट पर दिखाना है, और क्या नही दिखाना है। दोस्तो यह एक तरह से हमारे वेबसाइट के लिए एक सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करने वाली सेवा है।
Robots.txt File कैसे बनाए ?
दोस्तो robots.txt फ़ाइल को बनाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है। मैं आपको वो पूरा कोड (Code) दूंगा जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉगर में robots.txt फ़ाइल का इस्तेमाल कर पाओगे। और अपनी वेबसाइट की सुरक्षा को और बेहतर बना पाओगे। दोस्तो मैं आपको वो कोड दूंगा जो ब्लॉगर के Blogger Help Forum पर भी मौजूद है। आप चाहे तो वहां जाकर भी देख सकते है। जिसका मतलब है कि यह बिल्कुल वास्तविक (Genuine) और Official है।
1. User-agent: Media partners-Google
2. Disallow: /search
यह कोड हमारे Website के Keywords के लिए है। आपको इसको हमेशा Disallow ही रहने देना है। जिससे कि दोस्तो जो Search Engine है, वो आपके इन Keywords को किसी और को ना दिखा सके।
3. User-agent:
दोस्तो जो लोग आपकी वेबसाइट पर आते है। उनको क्या दिखाना चाहिए, और क्या नही दिखाना चाहिए, यह इस चीज़ पर काम करता है। तो इसको आप Disallow कर सकते है। जिससे आपकी वेबसाइट सुरक्षित रहेगी।
4. Allow: /
दोस्तो ये सुविधा आपको Google के Search Engine के Page में क्या क्या दिखाना है। उसपर काम करता है। इसको आपको हमेशा Allow रखना है।
5. Sitemap:
दोस्तो Sitemap जो है, वो जब कभी भी हमारी नई पोस्ट आती है, उसकी जानकारी Search Engine को देता है। ये हमारे वेबसाइट के हर पोस्ट पेज की जानकारी रखता है। ताकि जब कोई आपके ब्लॉग से जुड़ा कुछ भी Search करता है। तो ये उसे ढूंढकर उसके Search Results में दिखाता है। दोस्तो इसको जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको आपकी ब्लॉग वेबसाइट के लिए Sitemap बनाना होगा। दोस्तो Sitemap Submit कैसे करते है। ये आपको इंटरनेट पर सर्च कर लेना है। और पहले Sitemap Generate कर लेना है। उसके बाद आपको Robots.Txt को ब्लॉगर में जोड़ना है।
User-agent: Mediapartners-Google Disallow: User-agent: * Disallow: /search Allow: / Sitemap: https://www.kamalhow.com/sitemap.xml
दोस्तो यहां से आपको इस पूरे कोड को कॉपी कर लेना है। कॉपी करने से पहले दोस्तो आपको इसमे मेरे वेबसाइट का लिंक दिख रहा होगा। आपको क्या करना है मेरे वेबसाइट का लिंक हटाकर आपको यहाँ पर अपनी वेबसाइट का Url (link) डालना है।
इतना करने के बाद
Custom Robots.Txt को Blogger में कैसे Add करे ?
1. सबसे पहले आपको Blogger के Dashboard पे जाना है।
2. उसके बाद आपको ब्लॉगर में Settings का Option दिखेगा। उस पर आपको Click कर देना है।
3. अब Search Preferences लिखा दिखेगा उस पर Click कर देना है।
5. और फिर Yes पर क्लिक कर देना है, उसके बाद वहां पर एक बॉक्स खुल जाएगा।
6. वहां पर आप ऊपर दिया हुआ कोड पेस्ट कर दीजिए।
मुबारक हो आपने Robots.txt फ़ाइल को अपने ब्लॉगर में Add कर लिया है।
अब ये किसी भी Search Engine को वही चीज़ दिखाएगा। जिसे Custom Robots.txt File Allow करेगा। मतलब अब आपका ब्लॉगर पूरा सुरक्षित है। और सब कुछ आपके कंट्रोल में है।
उम्मीद करता हूँ आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा।
दोस्तो अगर आपको मेरा ये पोस्ट आपको पसन्द आया तो Please इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।