Top 5 Royalty Free Non-Copyrighted Images And Videos
आप मे से कई सारे लोग, जो इस पोस्ट को पढ़ने आये है। वो जरूर Copyright फ्री वीडियो को ढूंढ रहे होंगे जिससे वे अपनी यूट्यूब की Videos में इस्तेमाल कर सके।
जहाँ से आप अगर किसी भी Videos का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको भविष्य में कभी भी कोई समस्या नही होगी। आपको कभी भी कोई भी कंपनी आपकी Youtube Videos पर Copyright Strike नही देगी। और आपका Youtube चैनल भी Monetise हो जाएगा। तो चलिए जानते है, वो पाँच फ्री Videos वेबसाइट, जहाँ से हम कॉपीराइट फ्री यानी Royalty Free Videos का इस्तेमाल कर सकते है।
![]() |
TOP NON-COPYRIGHT VIDEOS WEBSITES |
Pixabay
दोस्तो pixabay को में फ्री Images हो या फ्री Videos, इसको मैं हमेशा टॉप पर रखता हूँ। क्योंकि इसपर मुझे काफी समय से भरोसा है, यहाँ पर हमें शत प्रतिशत Copyright Free Images औऱ Videos Content मिल जाते है। जिन्हें आप अपने किसी भी Commercial Use Videos के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। आपको भविष्य में कभी भी कोई भी परेशानी नही होगी। इस वेबसाइट पर जितने भी वीडियो कंटेंट है। सब फ्री है, आप उन Videos को किसी भी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हो। आपको कभी कोई दिक्कत नही होगी।जब बात फ्री की चीज़ों की की जाए तो मैं आपको हमेशा Pexels को चुनने को कहूंगा। क्योंकि Pexels में आपको जितने भी रॉयल्टी फ्री वेबसाइट है, चाहे वो Videos का हो या Images का, इस पर आपको सभी वेबसाइट का Copyright Free वीडियो और फ़ोटो दोनों मिलेंगे। इससे आपको कई सारी वेबसाइट पर जाकर रॉयल्टी फ्री Footage ढूंढने की जरूरत नही पड़ेगी। आपका सारा काम Pexels कर देगा। तो Pixabay के बाद सबसे बेहतरीन वेबसाइट Pexels है। तो आप भी इसका उपयोग जरूर करें।
Videvo काफी बेहतरीन रॉयल्टी फ्री व प्रीमियम वेबसाइट है, जिसमें आपको फ्री और प्रीमियम दोनों तरह की Videos देखने को मिलेंगे। तो अगर आप फ्री में वीडियोज इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप यहाँ से Download कर सकते है। और अगर आप प्रीमियम वीडियो डाउनलोड करना चाहते है, तो आप यहाँ से वो भी कर सकते है। लेकिन उसके लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा। अगर प्रीमियम नही लेना चाहते तो आपको यहाँ फ्री लेबल के videos मिल जाएंगे। आप उसका इस्तेमाल बेझिझक अपने वीडियोज में करें। आपको कभी भी कोई समस्या नही होगी।
Videezy भी बिल्कुल videvo वेबसाइट की तरह है, इसमें भी आपको फ्री videos मिलेंगे। लेकिन कुछ वीडियोज आपको Pro Plan लेने पर मिलेंगे। लेकिन इसमें आपको फ्री वीडियोज बहुत सारे मिल जाएंगे। जिससे आप अपनी वीडियो एडिटिंग को और बेहतरीन बना सकते हो। आपको इसका Pro videos डाउनलोड नही करना है। जो फ्री है उसको डाउनलोड करना है। और अपने कंटेंट में इस्तेमाल करना है।
Pixabay और Pexels के बाद में आपको Mixkit.co को इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा। क्योंकि यह बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है। इसमें भी आपको दुनिया भर की प्रीमियम वीडियोज फ्री में मिल जाएंगे। इसमें आपको अलग अलग श्रेणी मिलेगी जिसमे से आप काफी सारी videos को Download कर सकते है व खोज कर सकते है। तो आपको इस वेबसाइट का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये वेबसाइट काफी मदद करेगी आपकी वीडियो को अलग दिखाने में।
मैंने आपको जितनी वेबसाइट बताई है, ये सभी टॉप 5 वेबसाइट है जो आपको Free Videos के साथ Free Images भी देती है। तो आप इनका इस्तेमाल करके अपने Passion को एक नए तरीके से दर्शा सकते है। और अपनी कला में Quality और Value जोड़ सकते है।
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
Comments